बुलंदशहरःजिले के खानपुर में मंगलवार को दबंगों ने दारोगा के ऊपर कुत्ता छोड़ दिया. विरोध करने पर उन्होंने दारोगा से मारपीट भी की. साथ ही उसकी वर्दी भी फाड़ दी. आरोप है कि 6 युवकों ने दारोगा की बाइक पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया, जिससे वह गिरते-गिरते बचा. इसके बाद दारोगा ने युवकों से कुत्ते को बांधकर रखने की बात कही तो वह दारोगा से उलझ गए. दारोगा ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामला खानपुर के गालिमपुरा का है.
एसआई नईम अख्तर के अनुसार मंगलवार शाम को बुलंदशहर न्यायालय से वह थाने लौट रहे थे. उसी दौरान एक नामकरण समारोह से लौट रहे 6 युवकों ने उनकी बाइक पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया, जिससे वह गिरते-गिरते बचे. उन्होंने जब युवकों की इस हरकत पर आपत्ति जताई और कुत्ते को बांधकर रखने की बात कही तो, वह बदसलूकी करने लगे और उनकी वर्दी फाड़ डाली.