उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

bulandshahr news: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 1000 करोड़ से अधिक का निवेश कराया जाएगा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए बुलंदशहर विकास प्राधिकरण उद्यमियों को जुटा रहा है. चलिए जानते हैं समिट में बुलंदशहर की ओर से कितना इन्वेस्टमेंट होगा और इसके लिए क्या तैयारियां चल रहीं हैं.

etv bharat
यूपी के बुलंदशहर में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट में 1000 करोड़ से अधिक का निवेश कराएगा प्राधिकरण

By

Published : Jan 20, 2023, 10:24 PM IST

बुलंदशहर: बुलंदशहर विकास प्राधिकरण (बीडीए) सभागार में शुक्रवार को यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इसमें बुलंदशहर, खुर्जा और सिकंदराबाद क्षेत्र के उद्यमियों से निवेश को लेकर चर्चा की गई. दावा किया जा रहा है कि 23 निवेशकों से 5501 करोड़ के निवेश को लेकर वार्ता हो चुकी है.

बीडीए अफसरं का कहना है कि प्रदेश की राजधानी में फरवरी में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में प्राधिकरण की ओर से 1000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कराया जाएगा. इसके लिए निवेशकों से संपर्क साधा जा रहा है.

शुक्रवार को बुलंदशहर में प्राधिकरण स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट बुलाई गई, इसमें निवेशकों के साथ मंथन किया गया. कहा गया कि सभी तरह की अड़चनों को दूर किया जाएगा. दावा किया गया है कि आनंद मिश्रा ग्रुप हाउसिंग की ओर से 25 करोड़, अंसल ग्रुप हाईटेक टाउनशिप की ओर से 4,750 करोड, ललित कुमार गुप्ता प्रोजेक्ट संगम विहार की ओर से 10 करोड़, पंकज अग्रवाल प्रोजेक्ट, अलका मोटर की ओर से 15 करोड़, कुलदीप नागर, सुनील यादव प्रोजेक्ट ग्रुप हाउसिंग की ओर से 25 करोड़, संदीप कुमार प्रोजेक्ट ग्रुप हाउसिंग द्वारा 10 करोड़, डॉ. नीरज सिंघल प्रोजेक्ट अस्पताल की ओर से 50 करोड़, डॉ. दत्ता प्रोजेक्ट अस्पताल की ओर से 4 करोड़, डॉ. राजकुमार प्रोजेक्ट अस्पताल को 3 करोड़, गिरीश कंसल प्रोजेक्ट होटल के 15 करोड़, खुर्जा क्षेत्र रोहित सिंघल इन्वेस्टर प्रोजेक्ट ग्रुप हाउसिंग 9.75 करोड, ललिता सिंह प्रोजेक्ट सीएनजी पंप ने 1.5 करोड़, फरहीन जफर प्रोजेक्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट ने 20 करोड़ के निवेश पर सहमति दी है. इसके अलावा कई अन्य निवेशकों ने भी रुचि दिखाई है.


बुलंदशहर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में प्राधिकरण की ओर से बुलंदशहर, खुर्जा एवं सिकंदराबाद क्षेत्र में निवेश करने वाले निवेशकों की सूची भी तैयार कराई जा रही है. फिलहाल इसमें लगभग 20 उद्यमी चिह्नित किए गए हैं. चिह्नित किए गए निवेशकों के प्राधिकरण क्षेत्र में कुछ प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं तो कुछ संचालित हैं. इनमें कुछ की विस्तार यूनिट अभी प्रस्तावित है. फिलहाल इस सूची पर प्राधिकरण के अफसर मंथन कर रहे हैं. इसके बाद सूची फाइनल की जाएगी. इस सूची में शामिल निवेशकों के साथ इन्वेस्टर्स समिट में विचार-विमर्श किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की press conference रद, पढ़िए पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details