उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को जमानत पर मिली रिहाई - yogesh raj released from jail

यूपी के बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज की शुक्रवार जमानत पर जेल से रिहाई हो गई. वहीं किसी भी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए जिले के आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे.

योगेश राज

By

Published : Oct 4, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में पिछले साल 3 दिसंबर को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को शुक्रवार सुबह जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया. इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. दरअसल पूर्व में हिंसा के आरोपियों को जमानत मिली थी, तो जेल के बाहर जश्न मनाया गया था. जिसे देखते हुए आज सुबह गोपनीय तरीके से योगेश राज की रिहाई हुई और किसी भी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए जिले के आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे.

हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज जेल से रिहा.

जानिए क्या था पूरा मामला
पिछले साल 3 दिसंबर को बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महाव गांव में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद चिंगरावटी पुलिस चौकी पर हिंसा भड़क गई थी, जिसमें तत्कालीन स्याना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की जान चली गई थी, तो वहीं चिंगरावटी गांव के ही एक नवयुवक सुमित की भी इस हिंसा में दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद चौकी में आग लगा दी गई थी और अज्ञात लोगों ने पथराव भी किया था और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.

पढ़ें:इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पत्नी ने आरोपी की रिहाई पर जताया दुख

हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को मिली जमानत
बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज को माना जा रहा था, जिसकी गिरफ्तारी करीब 1 महीने बाद हुई थी. वहीं आरोपी योगेश राज समेत अन्य 27 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दिसम्बर 2018 को दर्ज हुई थी. हिंसा में 27 नामजद लोगों के अलावा अज्ञात में बवालियों और हिंसा के आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details