बुलंदशहर: जिले में पिछले साल 3 दिसंबर को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को शुक्रवार सुबह जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया. इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. दरअसल पूर्व में हिंसा के आरोपियों को जमानत मिली थी, तो जेल के बाहर जश्न मनाया गया था. जिसे देखते हुए आज सुबह गोपनीय तरीके से योगेश राज की रिहाई हुई और किसी भी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए जिले के आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे.
जानिए क्या था पूरा मामला
पिछले साल 3 दिसंबर को बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महाव गांव में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद चिंगरावटी पुलिस चौकी पर हिंसा भड़क गई थी, जिसमें तत्कालीन स्याना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की जान चली गई थी, तो वहीं चिंगरावटी गांव के ही एक नवयुवक सुमित की भी इस हिंसा में दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद चौकी में आग लगा दी गई थी और अज्ञात लोगों ने पथराव भी किया था और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.