नई दिल्ली/ लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी योगेश राज को जमानत मिलने पर शहीद की पत्नी ने सभी आरोपियों की बेल वापस लेने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों को दोबारा जांच की जाय और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाय.
शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी ने बताया
- शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी रजनी सिंह ने कहा कि मेरे पति के मरने के बाद योगी सरकार ने इंसाफ के वादों को पूरा नहीं किया.
- जिन आरोपियों को जमानत दी गई है उनकी बेल रद्द की जाय और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाय.
- आरोपियों के कहने पर मेरे पति के दोस्त मुझे फोन करके धमकाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम दबने वाले नहीं हैं.