बुलंदशहर:ककोड थाना क्षेत्र के झांझर गांव में स्थित निजी अस्पताल में इंजेक्शन के विवाद को लेकर महिला के पति का स्टाफ कर्मचारियों से विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर महिला पक्ष के दर्जनों लोग हथियारों से लैस होकर अस्पताल पहुंचे और सहायक स्टाफ कर्मचारियों से मारपीट करते हुए फायरिंग की. बाद में कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर आरोपी भाग गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने अस्पताल संचालक की तहरीर पर नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया.
इंजेक्शन को लेकर विवाद
दरअसल, बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में इंजेक्शन को लेकर तीमारदार और अस्पताल स्टाफ कर्मियों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर महिला पक्ष से दर्जनों लोग हथियारों से लैस होकर अस्पताल में घुस आए और स्टाफ कर्मचारियों से मारपीट करते हुए फायरिंग की.
झाझर निवासी डॉ. नीतीश राणा पुत्र राजवीर का गांव के मुख्य मार्ग पर राणा अस्पताल है. मंगलवार की शाम 3 बजे पास गांव निवासी रोबिन अपनी पत्नी नेहा को अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के लिए लाया था. इंजेक्शन में देरी को लेकर रोबिन व उसके साथी प्रदीप ने स्टाफ कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी और विरोध करने पर मारपीट की.