उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम, क्रिमिनल और करप्शन पर रोक लगाना हमारी प्राथमिकता: SSP बुलंदशहर

यूपी के बुलंदशहर जिले से भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए गए एसएसपी एन कोलांची के बाद नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह को तैनाती मिली है. संतोष कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर चार्ज संभालने के बाद गुरुवार को ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते एसएसपी.

By

Published : Aug 9, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप में जिले से हटाए गए एसएसपी एन कोलांची के बाद जिले में संतोष कुमार सिंह को एसएसपी को तैनात किया गया है. संतोष कुमार ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर चार्ज संभालने के बाद पहली बार गुरुवार को ईटीवी भारत से अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते एसएसपी.

क्या है पूरा मामला-

  • बता दें कि पिछले दिनों तत्कालीन एसएसपी एन कोलांची को जिले से हटा दिया गया था.
  • उनके ऊपर कोतवाली, थानों और पुलिस चौकियों पर गलत तरीके से पुलिसकर्मियों की तैनाती करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगा.
  • घटना के बाद प्रदेश भर में बुलंदशहर एसएसपी की वजह से पुलिस की छवि धूमिल हुई थी.
  • चंदौली जिले के एसपी संतोष कुमार सिंह को जिले में बतौर एसएसपी भेजा गया है.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने की ईटीवी भारत से बातचीत-

  • एसएसपी ने अपनी प्राथमिकता को बताते हुए कहा कि क्राइम, क्रिमिनल और करप्शन पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता में है.
  • संतोष कुमार ने कहा कि उनका प्रयास है कि पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप न लगे इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-बुलंदशहर: हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, शिव भक्तों के सेवादार बने मुस्लिम परिवार

क्राइम, क्रिमिनल और करप्शन इन तीनों पर रोक लगाना हमारी प्राथमिकता में है. प्रयास है कि पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप न लगे. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details