उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में SSP ने बदले थाना व चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र - बुलंदशहर समाचार

बुलंदशहर में शनिवार देर रात एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने करीब दो दर्जन से ज्यादा निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है. कई थानेदारों को जहां अब थानों पर नवीन तैनाती दी गई है, तो वहीं कई को हटा दिया है.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह.

By

Published : Aug 9, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:कानून-व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने के लिए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने देर रात थाना क्षेत्रों में तैनात निरीक्षकों व उपनिरक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है. वहीं कुछ को नवीन तैनाती दी है. मिथिलेश कुमार उपाध्याय को प्रभारी निरीक्षक ककोड से प्रभारी निरीक्षक खुर्जा नगर बनाया गया है. वहीं सुभाष सिंह को खुर्जा से अब औरंगाबाद थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है.

औरंगाबाद में प्रभारी निरीक्षक रहे ध्रुव भूषण दुबे को अब बीबीनगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है. बीबीनगर में तैनात रामभवन सिंह को ककोड़ में तैनाती दी गई है. निरीक्षक अखिलेश गौर को प्रभारी निरीक्षक पहासू से स्थानांतरित करके खुर्जा में प्रभारी निरीक्षक बनाया गया हैं. औरंगाबाद में तैनात निरीक्षक जयवीर सिंह को प्रभारी निरीक्षक अहमदगढ़ बनाकर भेजा गया है. अमर सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक नरोरा बनाकर भेजा गया है. निरीक्षक त्रिभुवन सिंह को डायल 112 से प्रभारी निरीक्षक थाना अगौता बनाया गया है.

जबकि कोतवाली देहात में तैनात एसएसआई श्योपाल सिंह को थाना अध्यक्ष पहासू बनाया गया है. सत्येंद्र सिंह थानाध्यक्ष खुर्जा देहात को प्रभारी रिट सैल बना दिया गया है. वहीं प्रभारी निरीक्षक अहमदगढ़ धनेंद्र कुमार को उप निरीक्षक कोतवाली नगर बनाया गया है. जबकि निरीक्षक दिनेश चंद्र शर्मा को प्रभारी निरीक्षक नरोरा से कोतवाली देहात में अतिरिक्त निरीक्षक के तौर पर कोतवाली देहात भेजा है. अगौता थानाध्यक्ष को भी अब हटाकर अपराध शाखा (विवेचना सैल) में भेज दिया गया है.


उप निरीक्षक अनुराग सिंह को चौकी कर्णवास से अब बुगरासी चौकी पर स्थानांतरित कर दिया गया है. प्रमोद कुमार गौतम को चौकी बुगरासी से डिबाई थाना क्षेत्र की चौकी कर्णवास पर भेजा गया है. उपनिरीक्षक अवधेश कुमार को थाना अहार से कोतवाली देहात की भूड़ चौकी पर स्थानांतरित किया गया है. भूड़ चौकी पर तैनात रहे छैलबिहारी शर्मा को करौरा थाना पहासू में स्थानांतरित किया गया है. खुर्जा देहात की धराऊ चौकी पर उपनिरीक्षक रहे अनोखेपुरी को सिकंदराबाद की चौकी कायस्थवाडा पर भेज दिया गया है.

इसके अलावा रामकुमार को चौकी कायस्थ वाड़ा थाना सिकंदराबाद से खुर्जा देहात की धराऊ चौकी पर स्थानांतरित किया गया है. वहीं पुष्पेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से मखदूम गंज थाना खुर्जा नगर में चौकी प्रभारी बनाया गया है. फिलहाल अभी और भी कई थानेदारों के कार्य की समीक्षा की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details