बुलंदशहरः गौतमबुधनगर में बीते दिनों 43वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जनपद के गांव सैदपुर निवासी प्रियांशी सिरोही पुत्री देवेश सिरोही ने दस मीटर एयर राइफल की युद्ध कैटेगरी में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने 400 में से 394 प्वाइंट हासिल कर देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं उन्हें गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया. प्रियांशी की जीत से गांव में खुशी का माहौल है. शूटिंग प्रतियोगिता नोएडा सेक्टर-21 स्टेडियम में चल रही है.
400 में से 394 प्वाइंट किए हासिल
बता दें कि प्रियांशी सिरोही मिलिट्री हीरोज मैमोरियल इन्टर कालिज सैदपुर की छात्रा हैं. गांव में शूटिंग की सुविधा न होने के कारण उन्होंने जनपद के जीरो कूल शूटिंग रेंज पर जाकर अपनी तैयारी की. शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से करीब तीन हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया. अपने वर्ग में प्रियांशी सिरोही ने 400 में से 394 प्वाइंट पर सटीक निशाना लगाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. अब खिलाड़ी प्रीनेशनल खेलने जयपुर जाएंगे.