उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर के एसडीएम अभिनव द्विवेदी बने IAS, UPSC में हासिल की 132 वीं रैंक - एसडीएम अभिनव द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शिकारपुर तहसील के एसडीएम अभिनव त्रिवेदी ने यूपीएससी 2022 की परीक्षा में 137 वीं रैंक हासिल की है. चौथे प्रयास में उन्होंने यह सफलता हासिल की है.

बुलंदशहर के एसडीएम अभिनव द्विवेदी बने IAS
बुलंदशहर के एसडीएम अभिनव द्विवेदी बने IAS

By

Published : May 24, 2023, 7:50 PM IST

बुलंदशहर के एसडीएम अभिनव द्विवेदी बने IAS

बुलंदशहर:संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी किया, जिसमें बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील में तैनात एसडीएम अभिनव द्विवेदी ने 137वीं रैंक हासिल कर सफलता पाई है. एसडीएम अभिनव द्विवेदी को यह सफलता चौथे प्रयास में मिली है. अभिनव मूल रूप से मथुरा के रहने वाले हैं.

मथुरा के रहने वाले हैं एसडीएम अभिनव द्विवेदी
एसडीएम अभिनव त्रिवेदी ने यूपीएससी 2022 की परीक्षा में 137 भी रैंक हासिल कर आईपीएस कैडर हासिल किया है. चयन होने के बाद शुभचिंतकों में खुशी की लहर है. डीएम ने अपने आवास पर अभिनव द्विवेदी को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है. तो वहीं मूल रूप से जनपद मथुरा के राजा कस्बे के रहने वाले अभिनव द्विवेदी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा राया में ही पूरी की. हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर गोवर्धन मार्ग मथुरा से की.
एसडीएम अभिनव द्विवेदी को बधाई देते हुए

2017 में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की, जिसमें उनकी नियुक्ति भारतीय सूचना विभाग में सहायक निर्देशक के पद पर हुई. 2018 में उन्होंने उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा दी. जिसमें उन्हें 12 वीं रैंक मिली. जिसके आधार पर एसडीएम का पद मिला और उनकी तैनाती पहली बार कासगंज और दूसरी बार बुलंदशहर में हुई. वर्तमान में वह शिकारपुर में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. 2022 में उन्होंने आईएएस की परीक्षा दी थी. एसडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक मिश्रा ने बताया कि उनका चयन आईपीएस कैडर में हुआ है.

यह भी पढे़ं:UPSC 2022 final Result: आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला बने IAS, 18वी रैंक हासिल कर किया जिले का नाम रोशन

यह भी पढ़ें:अयोध्या की विदुषी सिंह पहले ही प्रयास में बनी IAS, 13वी रैंक लाकर किया जिले का नाम रोशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details