बुलंदशहर: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की रेप पीड़िता की इलाज के दौरान दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में किशोरी ने अंतिम सांस ली. पीड़िता के द्वारा आखिरी समय में दिये गये बयान की वीडियो क्लिप भी सामने आई है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
दलित किशोरी से अगस्त माह में हुआ था रेप
दरअसल, बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग दलित किशोरी के साथ अगस्त माह में एक युवक ने बंधक बनाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित परिवार ने तब आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.
बनाया जा रहा था फैसले का दवाब
मृतका के परिजनों का आरोप है कि रेप के मामले में फैसला करने के लिए आरोपी युवक के परिजन बार-बार दबाव बना रहे थे. बता दें कि पीड़ित परिवार फैसले को तैयार नहीं था. जानकारी के मुताबिक रेप के आरोप में जेल में निरुद्ध युवक के चाचा संजय और चाची काजल पीड़िता के गांव में ही रहते हैं.
तहरीर में परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता के परिजनों की तरफ से जो तहरीर दी गई है, उसमें बताया गया है कि सुबह पीड़िता कूड़ा डालने घर से बाहर गई थी. रेप के आरोपी के चाचा और चाची ने उसे पकड़ कर फैसला न करने पर उसकी जमकर पिटाई की. परिजनों का आरोप है कि जैसे-तैसे पीड़िता जान बचाकर अपने घर पहुंची तो रेप के आरोप में जेल में बंद युवक के चाचा और चाची ने पीड़िता पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला.