बुलंदशहरःखाना खाकर घर जा रहे वेब शुगर मिल के कर्मचारी को रेलवे क्रॉसिंग पर काले रंग का एक पर्स पड़ा मिला. घर लाकर देखा तो उसमें 25 हजार से अधिक रुपये और कागज रखे हुए थे. एक कागज पर एक नाम और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. शुगर मिल कर्मचारी ने उस नंबर पर फोन किया. फोन उठाने वाले व्यक्ति ने पर्स गुम होने और पर्स में रखे सामान के बारे मेंं सही-सही बता दिया. इस पर शुगर मिल कर्मचारी ने अपने कमरे पर बुलाकर उस व्यक्ति को पर्स वापस कर दिया. पर्स और उसमें रखी 25 हजार के अधिक की नकदी सही सलामत मिलने पर पर्स के मालिक ने वेब शुगर मिल के कर्मचारी की तारीफ की और उसे धन्यवाद दिया.
कर्मचारी को ऐसे मिला पर्स
वेब शुगर मिल के कर्मचारी मोहित चौहान खाना खाकर रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहे थे. रास्ते में उनका पैर काले रंग के एक पर्स से टकराया। उन्होंने पर्स को उठाकर चारों तरफ देखा, लेकिन उन्हें कोई नजर नहीं आया. इस पर वह पर्स लेकर अपने कमरे पर आ गए. कमरे पर पर्स खोलकर को देखा तो उसमें ₹25 हजार तीन सौ बत्तीस रुपये थे. इसके अलावा आईडी, पैन कार्ड ,आधार कार्ड भी थे. एक कागज पर राजीव और फोन नंबर लिखा हुआ था. मोहित ने उसी समय राजीव के नंबर पर फोन किया.
राजीव का था गुम हुआ पर्स
राजीव रेलवे के एलएमटी में कार्य करते हैं। रात में अपना कार्य करके घर जा रहे थे. घर पर जाकर देखा तो पर्स नहीं था. राजीव ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपने पर्स की बहुत खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला चल सका. राजीव अपने पर्स को तलाश कर ही रहे थे कि उनके पास एक फोन आ गया. यह फोन करीब दो घंटे बाद आया. फोन करने वाले ने कहा कि 'आपका पर्स गिर गया है क्या. वह पर्स हमारे पास है. मैं मोहित चौहान बोल रहा हूं और मैं वेब शुगर मिल गन्ना फैक्ट्री में कर्मचारी हूं.' इसके बाद मोहित ने राजीव को अपने रूम पर बुलाकर उसे उसका पर्स वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की. युवक की इस ईमानदारी पर एलएनटी कर्मचारी ने दिल से उन्हें धन्यवाद दिया।