उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में पुलिस सतर्क, 6 महीने में 81 इनामी बदमाशों की हुई गिरफ्तारी

बुलंदशहर में पुलिस सतर्क है और शातिर बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बीते छह महीने में 81 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं अभी 38 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं.

police
पुलिसबल.

By

Published : Jul 15, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: कानपुर एनकाउंटर के बाद लगातार देखा जा रहा है कि सूबे में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब पुलिस फुर्ती दिखा रही है. बुलंदशहर की अगर बात की जाए तो यहां अभी भी 38 इनामी बदमाश पुलिस की पकड़ के बाहर हैं. इस साल में 81 इनामी अपराधियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है. जिले के अफसर अब अपराधियों को चिन्हित कर उनपर नकेल कसने में लगे हुए हैं.

फरार अपराधियों की हो रही तलाश
प्रदेश में योगी सरकार लगातार आपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बुलंदशहर में भी पुलिस ने अभियान चलाकर अपराधियों पर शिकंजा कसा है. बुलंदशहर में आईपीएस अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह को एक साल पहले जिले की कमान सौंपी गई थी. एसएसपी सन्तोष कुमार लगातार दागी पुलिसकर्मियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. बुलंदशहर पुलिस ने जिले में फरार चल रहे अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.

एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने दी जानकारी.

कई इनामी अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
जिले में बीते 6 महीने में 81 इनामी अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इस बारे में एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि बुलंदशहर जिले में इस साल की शुरुआत से अब तक अनेकों मुठभेड़ हुई हैं. मुख्य तौर पर अगर इनाम घोषित अपराधियों की बात की जाए तो 73 इनामी अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. वहीं 8 अपराधियों ने एनकाउंटर के डर से कोर्ट में अपना अपराध माना और सरेंडर कर दिया है. एसएसपी ने बताया कई ऐसे अपराधी भी हैं जो खुद थाने पहुंचे और सरेंडर किए.

कानपुर एनकाउंटर के बाद से पुलिस सतर्क
एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि जिले में अभी भी 38 ऐसे पेशेवर शातिर अपराधी हैं, जिन पर इनाम है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ये एक सतत प्रक्रिया है और कानपुर घटना के बाद से पुलिस अब और भी सतर्क हो गयी है. सभी को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश में जाते समय या फिर अपनी ड्यूटी के समय पर्याप्त संसाधनों से लैस रहें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details