बुलंदशहर: मुंबई में अपहरणकर्ताओं ने पुलिस से बचने के लिए नई तरकीब खोजी. उन्होंने दो लोगों को अगवा करने के बाद, अपहृतों के मोबाइल से परिजनों को कॉल की और फिरौती की रकम मांगी. बुलंदशहर और मंबई पुलिस ने मिलकर दोनों को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया. जिला पुलिस ने लोगों को बाहर जाने के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी.
मुंबई में बुलंदशहर के दो स्क्रैप कारोबारियों का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया
मुंबई में बदमाशों ने बुलंदशहर के दो लोगों को अगवा करने के बाद पुलिस से बचने के लिए अपहृतों के मोबाइल से परिजनों को कॉल की और फिरौती मांगी. बुलंदशहर और मुंबई पुलिस की मदद से दोनों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया गया.
उनको जलगांव क्षेत्र में एक खाली मकान में रखकर, उनके मोबाइल से परिजनों से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. फिरौती की रकम न देने पर भाई की हत्या की धमकी दी गई. बुलंदशहर एसएसपी ने सर्विलांस टीम को लगाया. सर्विलांस टीम ने स्क्रैप व्यापारी पप्पन उर्फ जमीरुल इस्लाम एवं असरार अहमद के मोबाइल नंबरों को ट्रेस करते हुए मुंबई पुलिस की मदद से दोनों को सकुशल छुड़वा लिया.
डॉ. कफील खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी राहत, भड़काऊ भाषण के मामले में FIR रद्द
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस टीम में नियुक्त मुख्य आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी अंकित कुमार एवं आरक्षी अजय सोलंकी को दो-दो हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों के सेवा अभिलेखों में 5 हजार रुपये के पुरस्कार को अंकित करते हुए नियमानुसार प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए.