बुलंदशहर:जिले की साइबर क्राइम सेल की पुलिस ने 45 स्मार्टफोन बरामद किये हैं. इन सभी मोबाFल फोन की गुमशुदगी की रिपोर्ट मोबाइल सेल में पूर्व में लिखाई गई थी. एसएसपी की मौजूदगी में 35 लोगों को उनके खोये हुये मोबाइल फोन लौटाये गये.
इसे भी पढ़ें :-बरेली सेंट्रल जेल में DM और SSP ने मारा छापा, कई आपत्तिजनक चीजें बरामद
चोरी हुये फोन पुलिस ने किये बरामद-
- बुधवार को साइबर क्राइम सेल की टीम ने 45 खोये हुये मोबाइल फोन बरामद किये.
- एसएसपी संतोष कुमार ने 35 उन लोगों को एंड्रायड मोबाइल फोन लौटाए गए जिनके फोन गुम हो गये थे.
- गुम हुये फोन की शिकायत साइबर सेल में रिपोर्ट की गई थी.
- इस दौरान एसपी क्राइम शिवराम यादव समेत साइबर टीम के सक्रिय सदस्यों की एसएसपी ने हौंसला अफजाई की.
काफी समय से इन खोये हुए मोबाइल को रिकवर करने के लिए साइबर सेल के प्रयास कर रही थी. अभी जांच पड़ताल चल रही है और अगर कोई गम्भीर मामला प्रतीत हुआ तो एक्शन लिया जाएगा.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी