उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुदीक्षा मौत मामला: बुलेट सवारों की तलाश में जुटी पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - बुलंदशहर समाचार

यूपी के बुलंदशहर में छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में पुलिस ने बुलेट सवारों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस इसे लेकर घटनास्थल के आस-पास की दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

सुदीक्षा मौत मामला
सुदीक्षा मौत मामला

By

Published : Aug 11, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: गौतमबुद्धनगर की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की जिले के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने दो बुलेट सवार लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि छेड़खानी के दौरान ही यह घटना घटी. जिसपर पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुट गई है जो कि बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार बताये जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों और स्वयं सुदीक्षा के भाई ने बताया था कि जिन लोगों से उनकी बाइक टकराई थी, वह लोग बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे. इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि बुलेट सवार युवक सड़क पर फब्तियां कसते हुए सुदीक्षा को परेशान भी कर रहे थे.

बुलेट सवारों की तलाश में जुटी पुलिस.
सुदीक्षा की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर स्याना मार्ग पर घटनास्थल के दायरे की दुकानों पर जाकर सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है. फिलहाल एक कपड़े की दुकान चलाने वाले औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी ने बताया कि उसकी दुकान पर सीओ सिटी दीक्षा सिंह आई थी. यहां से उन्होंने एक बुलेट मोटरसाइकिल के गुजरने की फुटेज प्राप्त की है. बता दें कि घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर सीसीटीवी फुटेज में बुलेट सवार दो संदिग्ध दिखाई पड़ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में बुलेट सवार दो युवक घटना के पांच मिनट बाद गुजरते दिखाई दे रहे हैं. ये गारमेंट की दुकान औरंगाबाद पुलिस चौकी के सामने स्थित है. पुलिस फिलहाल इसी फुटेज को लेकर अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details