उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पुलिसकर्मी के घर में हुई चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार - bibi nagar plice station

यूपी के बुलंदशहर में एक पुलिसकर्मी के घर हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं चोरी में शामिल एक महिला फरार है.

etv bharat
एसएसपी.

By

Published : Jul 8, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जनपद के बीबी थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के घर से करीब 8 लाख रुपये की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी की घटना को अंजाम एक प्रेमी और उसकी प्रेमिका ने दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को पकड़ लिया है. वहीं प्रेमिका फरार है.

बीवी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मडोना जाफराबाद के निवासी कवित पुत्र चंद्रवीर सिंह यूपी पुलिस में हैं. वर्तमान में वे मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर में तैनात हैं. पिछले महीने उनके घर में रखी करीब 8 लाख रुपये की ज्वेलरी उनके घर से गायब हो गयी थी. पुलिसकर्मी कवित ने इस घटना की रिपोर्ट बीबी नगर थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें पड़ोस के ही रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. पीड़ित की तरफ से हवाला दिया गया था कि गांव के ही एक व्यक्ति के बेटे का जन्मदिन था. उसकी पत्नी ने गोलू औऱ विकुल के द्वारा पीड़ित के घर भोजन भिजवाया था.

पड़ोसी के द्वारा दिये गए भोजन को खाने के बाद घर के सभी लोग बेहोश हो गये थे. परिजनों का कहना था कि हालांकि इस बात को परिजन तब समझ पाए जब दो दिन बाद उनके घर में अलमारी में रखी ज्वेलरी गायब मिली. पीडितों ने थाने में जाकर तीनों के नाम एफआईआर दर्ज करा दी थी. पुलिस ने इस मामले में पड़ताल शुरू की तो पता चला कि आरोपी महिला का गांव के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध हैं. पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ के बाद उस युवक को भी पकड़ लिया.

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दी जानकारी

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दरअसल आरोपी महिला का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध थे. दोनों ने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला पीड़ित के घर आया जाया करती थी. उसे घर में ज्वेलरी के रखे होने की सूचना पहले से ही थी, उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने कहा कि बीबीनगर थाना प्रभारी रामभवन सिंह, उपनिरीक्षक चेरियन सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अश्विनी कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार और कांस्टेबल चालक नितिन कुमार ने इस घटना के खुलासे में काफी पॉजिटिव तरीके से कार्य किया है. सभी ने सराहनीय कार्य किया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details