उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bulandshahr News : एचटी-एलटी लाइन के तार चोरी करने वाले गिरोह के 15 बदमाश गिरफ्तार - बुलंदशहर पुलिस ने चोर गैंग का किया खुलासा

बुलंदशहर में बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इस गिरोह के 15 बदमाश पकड़े गए हैं. इनकी गिरफ्तारी से 19 वारदातों का खुलासा हुआ है.

बुलंदशहर
बुलंदशहर

By

Published : Jan 23, 2023, 1:31 PM IST

बुलंदशहर:एसओजी और सिकंदराबाद पुलिस ने जनपद में एचटी-एलटी लाइन के तार चोरी करने वाले गिरोह के 15 शातिर चोरों को रविवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदातों में प्रयुक्त वाहन और चोरी के उपकरण समेत अन्य सामान बरामद किया है. यह जानकारी एसएसपी श्लोक कुमार ने दी. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कुल 19 वारदातों का राजफाश किया.

स्वाट और जहांगीराबाद पुलिस ने अलग-अलग दो बिजली तार चोर और ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का राजफाश किया. बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह के 15 तो ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार किए गए. तार चोरी गिरोह में फर्रुखाबाद, हापुड़, अलीगढ़, मैनपुरी, फतेहपुर, बुलंदशहर, दिल्ली, बहराइच आदि जिलों के बदमाश शामिल हैं. एसएसपी श्लोक कुमार ने दोनों टीमों के लिए 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.

पुलिस लाइंस स्थित सभागार में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के तार चोरी होने की घटनाएं प्रकाश में आ रही थीं. डीएफसीसी और एनटीपीसी की बिजली लाइनों सहित 19 स्थानों पर चोरी की घटनाएं राजेश अहेरिया गैंग के बदमाशों ने की थी. राजेश अहेरिया गिरोह के 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह दिन में कारों में बैठकर रेकी करता था और रात को बिजली लाइन कटर से तार काटकर चोरी कर लेता था. इसके बाद तार को दिल्ली में 90 रुपये प्रति किलो बेच देते थे. गिरोह से चौपहिया तीन वाहन और दो बाइक बरामद की गई हैं. गिरोह के मुखिया राजेश के खिलाफ अलग-अलग थानों में 11, डंबर के खिलाफ 12, सलीम के खिलाफ पांच और ताज अंसारी के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:Corruption in UP Police : नौकरी के दौरान करोड़ पति बन गया सब इंस्पेक्टर, रिटायर हुआ तो विजिलेंस ने किया यह खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details