बुलंदशहरः स्याना थाना क्षेत्र से क्राइम ब्रांच ने 20 हजार के एक ऐसे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए बाकायदा अपना डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया. अभियुक्त ने इस काम को अंजाम पैरोल पर आने के बाद दिया. बताया जा रहा है कि अभियुक्त हत्या के आरोप में जेल गया था.
अभियुक्त ने बनवाया डेथ सर्टिफिकेट
जाली कागजात बनाने में बदमाश माहिर होते हैं और साथ देते हैं विभाग में बैठे दलाल. ऐसा ही एक मामला जनपद से सामने आया है. जहां एक हत्या के आरोपी ने जेल के डर से खुद का ही डेथ सर्टिफिकेट बनवा कर जमा करवा दिया और खुद बाहर घूमने लगा.
1988 में दिया हत्या को अंजाम
बता दें कि मेरठ निवासी अनिराज ने साल 1988 में सरधना में एक हत्या को अंजाम दिया था. इस मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा हुई थी, जिसे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी कन्फर्म किया था. अनिराज मेरठ जेल में ही सजा काट रहा था लेकिन साल 2004 में वह पैरोल पर बाहर आया था. इसके बाद आरोपी ने सांठगांठ करके किसी तरह अपना डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिया और उसे किसी तरह जमा भी करवा दिया. लेकिन इस मामले में जांच चलती रही.