बुलंदशहर: बुलंदशहर के जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से शुक्रवार को 6 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने शराब माफिया कुलदीप को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कुलदीप द्वारा बताई गई जहरीली शराब को अब तक बरामद नहीं किया है. इस बात से पुलिस के हाथ-पांव फूले हुए हैं. यह मामला पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुका है जिस कारण पुलिस भी फूंक-फूंककर कदम रख रही है.
पुलिस रातभर तलाश करती रही जहरीली शराब की पेटियां पूरा मामला
बुलंदशहर के जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से शुक्रवार को छह लोगों की मौत होने का मामला सामने आया था. कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस रातभर तलाश करती रही जहरीली शराब की पेटियां
मौत के सौदागर कुलदीप द्वारा छुपाई गई जहरीली शराब की पेटियों में से 16 पेटी जहरीली शराब अब भी पुलिस ने बरामद नहीं की है. पुलिस जहरीली शराब की पेटियों को बरामद करने के लिए पूरी रात छापेमारी करती रही. इस काम में 100 से अधिक पुलिसकर्मी लगे रहे लेकिन उनके हाथ 19 में से केवल 3 शराब की पेटियां ही लगीं. 16 पेटियां कहां गई इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
शराब की सूचना देने वाले को 5 हजार के इलाम की घोषणा
बुलंदशहर डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह मुनादी के साथ खुद भी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाये हुए हैं, जबकि कई थानों के पुलिसकर्मियों को भी जहरीली शराब की खोजबीन में लगाया गया है. डीएम और एसएसपी आसपास के गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को शराब नहीं पीने को लेकर जागरूक कर रहे हैं. पुलिस ने जहरीली शराब की सूचना देने वाले को 5 हजार के इनाम की भी घोषणा की है.
पुलिस पर शराब माफिया से साठगांठ का आरोप
इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी जीतगढ़ी गांव पहुंचे थे. ग्रामीणों ने शराब माफियाओं और पुलिस के बीच साठगांठ का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस अधिकारी ने जीतगढ़ी चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था.