बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर नगर क्षेत्र में अवैध काॅलोनियां विकसित कर काॅलोनाइजर सुधीर गोयल ने अपनी पत्नी और अन्य साथियों के सहयोग से किसानों और खरीदारों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर डाली. काॅलोनाइजर के खिलाफ हापुड़ और बुलंदशहर में 15 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. काॅलोनाइजर की पत्नी सहित पांच के खिलाफ गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की गई थी. पुलिस ने अब पीलीभीत के थाना पूरणपुर क्षेत्र से पांचों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में शनिवार को एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि काॅलोनाइजर सुधीर गोयल निवासी राधिका एनक्लेव कोतवाली देहात, आलोक कुमार जग्गा निवासी गांव वलीपुरा कोतवाली देहात, जय सिंह निवासी ग्राम खदाना थाना अहार तथा जयप्रकाश निवासी ग्राम खालौर थाना जहांगीराबाद के खिलाफ हापुड़ और बुलंदशहर में धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धारा में मुकदमे दर्ज हैं. सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. काॅलोनाइजर की पत्नी रेखा गोयल के खिलाफ भी गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की गई थी. इसके अलावा कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अलीपुर गिझोरी निवासी किसान पंकज सिरोही ने जहरीला पदार्थ पी लिया था. मौत से पूर्व पंकज सिरोही ने 30 सितंबर 2023 को वीडियो बनाई. वीडियो में सुधीर गोयल पर 1.24 करोड़ रुपये ठगने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था. जिसका मुकदमा हापुड़ नगर कोतवाली में दर्ज है.