बुलंदशहर के नवनियुक्त तेजतर्रार जिलाधिकारी अभय सिंह 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. लाइसेंस को लेकर अफसरों की चौखटों पर चक्कर लगा रहे भानु सिंह ने जैसे ही आपबीती डीएम अभय सिंह को सुनाई, उन्होंने आनन फानन में बगैर देर किए उनकी डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस बनवाकर दिया. जिस काम के लिए लम्बे समय से भानु सिंह बार बार चक्कर लगा रहे थे. उस काम को महज कुछ ही घंटों में होने से उनके चेहरे पर चमक देखी जा सकती.
एक्शन मोड में बुलंदशहर के नए DM, एक घंटे में बन गया फरियादी का लाइसेंस
डीएम अभय सिंह 2007 बैच के IAS अधिकारी हैं. डीएम के आदेश देने के बाद अधिकारी हरकत में आए और जो काम महीनों से अटका हुआ था वह एक घंटे में पूरा हो गया. अपना काम पूरा होने पर फरियादी ने डीएम को धन्यवाद भी किया.
दरअसल भानु के पिता दिवंगत जसवंत सिंह के नाम पर एक डबल बैरल बंदूक थी. उसको अपने नाम पर स्थानांतरण कराने के लिए ऊपर से नीचे तक सभी की चौखटों पर लाइसेंसी असलहे के लिए आवेदन किया. लेकिन किसी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई. सोमवार को यह मामला जब जिलाधिकारी अभय सिंह के सामने आया तो उन्होंने तुरंत इसमें संज्ञान लिया. डीएम ने वारिसान लाइसेंस जारी करने के लिए तत्काल आदेश दिए और एक घंटे में लाइसेंस बन गया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST