बुलंदशहरःजिले के सर्राफा व्यवसायियों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए चांदी की ईंटों को भेजने का दावा किया है. राम मंदिर निर्माण की आधार शिला में इन चांदी की ईंटों को उयोग में लाया जाएगा. जनपद के सर्राफा एसोसिएशन की तरफ से चांदी की ईंटें राम लला मंदिर ट्रस्ट को भेंट की जा रही हैं. बुलंदशहर से सर्राफ एसोसिएशन की ओर से पांच किलो वजन की पांच चांदी की ईंटों को भगवान श्री राम मंदिर ट्रस्ट के लिए अयोध्या भेजा गया है.
चांदी की ईंटें ट्रस्ट को देने के लिए हुई थी बैठक
बुलंदशहर सर्राफा एसोसिएशन का कहना है कि चांदी की ईंटों को एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने आपसी मेलजोल से अयोध्या भेजा है. एसोसिएशन की मानें तो कुल मिलाकर यूपी भर से सर्राफा एसोसिएशन ने 33 किलो चांदी की ईंटें राम लला मंदिर ट्रस्ट को दी हैं.