बुलंदशहरःजिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने बच्चों को सवाल पूछने पर जमकर पीटा. शिक्षक ने प्लास्टिक के डंडे से बच्चो को इतना पीटा कि उनके पूरे शरीर पर नीले-नीले निशान बन गए. बच्चों के शरीर पर ये निशान शिक्षक की हैवानियत बयां कर रहे हैं. इस मामले को लेकर गुस्साए पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने गुरुवार को बच्चों को स्कूल में पढ़ने नहीं भेजा और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
जानकारी के अनुसार, घटना बुलंदशहर के थाना ब्लाक क्षेत्र के मोहनपुर में गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की है. जहां एक शिक्षक ने मासूम बच्चे को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्चे व उसके अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षक मनोज शर्मा ने इसलिए बच्चों की जमकर पिटाई कर डाली क्योंकि बच्चों ने इन से एक सवाल दो बार पूछ लिया था. उस वक्त मास्टर जी का ब्लड प्रेशर हाई हो गया. बस फिर क्या था मास्टर जी ने उठाया डंडा और बच्चों को इतना पीटा की चमड़ी उधेड़ डाली.