बुलंदशहर:कोरोना वायरस के चलते नुमाइश मैदान में चल रही जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी को बीच में ही बंद करा दिया गया है. इस प्रदर्शनी पर डीएम ने रोक लगा दी है. 6 मार्च को प्रदर्शनी का उदघाटन मेरठ कमिश्नर अनीता मेश्राम ने किया था. यह महोत्सव 5 अप्रैल तक चलने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के डर से इसे अब जल्द समाप्त किया जा रहा है.
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार मुहिम चला रही है. इसके तहत सभी सार्वजनिक जगहों पर लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी लगाई जा रही है. इसी बीच महोत्सव को बीच में ही बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि 136 साल पुरानी जिला प्रदर्शनी को कोरोना वायरस के चलते बीच में ही बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इस प्रदर्शनी से सरकारी खजाने को 2 करोड़ 22 लाख का फायदा पहुंचा था.