उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: कोरोना वायरस की वजह से सांस्कृतिक प्रदर्शनी पर डीएम ने लगाई रोक

यूपी के बुलंदशहर जिले में कोरोना वायरस के चलते सांस्कृतिक प्रदर्शनी को बंद कर दिया गया है. डीएम ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद करने के निर्देश दिए हैं.

By

Published : Mar 18, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से सांस्कृतिक प्रदर्शनी पर रोक
कोरोना वायरस की वजह से सांस्कृतिक प्रदर्शनी पर रोक

बुलंदशहर:कोरोना वायरस के चलते नुमाइश मैदान में चल रही जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी को बीच में ही बंद करा दिया गया है. इस प्रदर्शनी पर डीएम ने रोक लगा दी है. 6 मार्च को प्रदर्शनी का उदघाटन मेरठ कमिश्नर अनीता मेश्राम ने किया था. यह महोत्सव 5 अप्रैल तक चलने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के डर से इसे अब जल्द समाप्त किया जा रहा है.

कोरोना वायरस की वजह से सांस्कृतिक प्रदर्शनी पर रोक.

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार मुहिम चला रही है. इसके तहत सभी सार्वजनिक जगहों पर लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी लगाई जा रही है. इसी बीच महोत्सव को बीच में ही बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि 136 साल पुरानी जिला प्रदर्शनी को कोरोना वायरस के चलते बीच में ही बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इस प्रदर्शनी से सरकारी खजाने को 2 करोड़ 22 लाख का फायदा पहुंचा था.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: कोरोना के डर से प्रदर्शनी में पसरा सन्नाटा, दुकानदार परेशान

सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा लोग इकट्ठे हो रहे थे. इन सभी जगह को चिन्हित करके बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
रविन्द्र कुमार, डीएम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details