उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBI को घर से बरामद हर चीज का दिया सबूत: आईएएस अभय सिंह - illegal mining case

बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह को योगी सरकार ने हटा दिया है. सीबीआई के जांच पर अभय सिंह ने पत्र लिखकर खुद को पाक साफ बताया है. अभय सिंह का कहना है कि जो भी संपत्ति मिली है उसके एविडेंसेस सीबीआई को उपलब्ध करा दिए गए हैं.

आईएएस अभय सिंह.

By

Published : Jul 10, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: बुधवार को सीबीआई ने डीएम अभय सिंह से उनके सरकारी आवास पर करीब सात घंटे पूछताछ की. इस मामले पर बुलंदशहर डीएम ने पत्र लिखकर और बयान देकर खुद को पाक साफ बताया है. वहीं उन्होंने कहा कि सीबीआई टीम को जांच में उन्होंने पूरा समर्थन भी दिया है. हालांकि देर रात शासन ने डीएम अभय सिंह को हटा दिया है.

बुलंदशहर के DM अभय सिंह को पद से हटाया गया.

बुलंदशहर के डीएम रहे अभय सिंह ने कहा कि जो पूरा प्रकरण था वह फतेहपुर में जब वो डीएम थे तो उस दौरान का कुछ पट्टों के आवंटन से जुड़ा मामला था. इसमें वह कहीं भी गलत नहीं हैं तो उनके आवास से जो रकम बरामदगी की बातें हो रही हैं, उसमें भी उनका कहना है कि जो भी संपत्ति मिली है उसके एविडेंसेस सीबीआई को उपलब्ध करा दिए गए हैं.

  • बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.
  • जिले में निदेशक राज्य पोषण मिशन रविंद्र कुमार को डीएम के तौर पर नई जिम्मेदारी दे दी गई है.
  • अभय सिंह को अब पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है.

पत्र में अभय सिंह ने लिखा है कि-
सीबीआई बुधवार सुबह उनके घर आई थी. फतेहपुर में खनन संबंधी कार्यों के संबंध में पूछताछ की गई. जो भी जानकारी सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे चाहे उस बारे में पूरी जांच पड़ताल में सहयोग किया. जो उन्होंने जानना चाहा उस बारे में सभी जानकारी भी दी गई.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी खनन संबंधी पत्रों की जांच चल रही है उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. जब वह जनपद फतेहपुर में तैनात थे उस अवधि में पट्टे आवंटित नहीं किए गए. आज सीबीआई टीम का जनपद फतेहपुर में हुए खनन पट्टों की जांच की थी न कि जनपद बुलंदशहर में उनकी तैनाती के दौरान किसी प्रकार की कोई अनियमितता और प्रतिकूलता की जांच.

मीडिया के लिए अभय सिंह ने पत्र में लिखा कि-
डीएम ने आगे लिखा कि मेरे संज्ञान में आया है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा न्यूज चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है कि सीबीआई ने उनके आवास पर छापा मारा है. छापे के दौरान 47 लाख की नकदी बरामद हुई है. इस प्रकार के खबरों को उन्होंने बताते हुए कहा कि भ्रामक तथ्यों के बारे कहा कि मुझे कहना है कि मेरे पास कोई अघोषित संपत्ति प्राप्त नहीं हुई है. जो धनराशि प्राप्त हुई है उसके संबंध में टीम को संपूर्ण विवरण भी उपलब्ध करा दिया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details