बुलंदशहर:अमेरिका में पढ़ाई करने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत कैसे हुई, इस बात से पर्दा उठ चुका है. अब सुदीक्षा के परिवारीजनों को यथासम्भव आर्थिक मदद दिलाने के लिए प्रशासन तमाम जतन करेगा. यह कहना है बुलंदशहर के डीएम रविंद्र कुमार का. डीएम ने बताया कि सुदीक्षा के परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है. ऐसे में सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करने की कोशिश करेगा.
दरअसल, बुलंदशहर में पिछले सप्ताह हुए एक दर्दनाक हादसे में सुदीक्षा भाटी की मौत हो गई थी, जिसके बाद इस मामले में जिला प्रशासन के द्वारा 5 टीम बनाकर उस मोटरसाइकिल का पता लगाने की कोशिश की गई, जिस मोटरसाइकिल से सुदीक्षा की बाइक टकराई थी. वहीं सही ढंग से जांच हो, इसके लिए एसआईटी का भी गठन किया गया था. फिलहाल इस मामले में बाइक सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि जिस बुलेट से सुदीक्षा की बाइक टकराई थी, उस बुलेट का हुलिया भी बदल दिया गया था. जब गहनता से इस मामले में पड़ताल की गई तो पुलिस ने मॉडिफाइड बुलेट बाइक, साइलेंसर, हेलमेट और एक खास पहचान लिखी हुई उस बुलेट को भी बरामद कर लिया.