उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: चीन से लौट रहे लोगों की नियमित हो रही जांच - कोरोना वायरस

यूपी के बुलंदशहर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है. चीन से लौट रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच नियमित की जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी केएन तिवारी ने बताया कि जो चीन से लौटकर आए हैं, उन्हें 28 दिन तक निगरानी में रखा जा रहा है.

zdf
कोरोना वायरस को लेकर बुलंदशहर जिला प्रशासन सतर्क.

By

Published : Feb 7, 2020, 7:55 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले में तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. चीन से लौट रहे यात्रियों की नियमित जांच हो रही है. चीन से लौटकर इंडिया आए बिजनेसमैन और टूरिस्ट्स पर भी नजर रखी जा रही है. वायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं.

कोरोना वायरस को लेकर बुलंदशहर जिला प्रशासन सतर्क.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी केएन तिवारी ने बताया कि जो चीन से लौटकर आए हैं, उन्हें 28 दिन तक निगरानी में रखा जा रहा है. समय-समय पर उनसे संपर्क साधकर तमाम स्वास्थ्य संबंधित जांच भी की जा रही है.

विदेशी यात्रियों के लिए अलर्ट
वायरस से निपटने के लिए तमाम तैयारियां अस्पताल में हैं. मास्क, वैक्सीन, इंजेक्शन और दवाइयां फुल बॉडी समेत सभी सामान यहां उपलब्ध हैं. विदेशी यात्रियों के लिए अलर्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि स्पेशल मास्क मंगा लिए गए हैं. सीएमओ केएन तिवारी के मुताबिक यहां 17 लोग चीन से आ चुके हैं. इसमें 4 लोग जिले के बाहर के रहने वाले थे.

चीन से बुलंदशहर लौटे सभी लोगों को सस्पेक्टेड माना गया. डॉक्टरों की टीम उनकी जांच-पड़ताल कर शासन को रिपोर्ट भी समय-समय पर भेज रही है. इसके लिए जिला अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details