बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वही बुलंदशहर में रविवार को एक अधिवक्ता समेत कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए. इसके बाद जनपद न्यायाधीश नीलकंठ सहाय ने मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय को बंद रखने और सैनिटाइजेशन कराने का आदेश दिया है. जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 594 मामले सामने आ चुके हैं.
मंगलवार को न्यायालय रहेगा बंद
30 जून को जनपद न्यायालय पूरी तरह से बंद रहने के संबंध में जनपद न्यायाधीश नीलकंठ सहाय ने आदेश दिया है. दरअसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बुलन्दशहर के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज एक अधिवक्ता की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. जिला जज के द्वारा लिखित पत्र जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि न्यायालय को 24 घंटे तक बंद रखकर सैनिटाइजेशन कराया जाए.