उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहरः अधिवक्ता की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मंगलवार को बंद रहेगा न्यायालय - bulandshahr latest news

यूपी के बुलंदशहर जिले में सोमवार को एक अधिवक्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई, जिसके बाद जिला जज ने जिला एवं सत्र न्यायालय को मंगलवार के दिन बंद रखने का लिखित आदेश दिया है.

etv bharat
जिला न्यायालय बुलंदशहर

By

Published : Jun 29, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वही बुलंदशहर में रविवार को एक अधिवक्ता समेत कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए. इसके बाद जनपद न्यायाधीश नीलकंठ सहाय ने मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय को बंद रखने और सैनिटाइजेशन कराने का आदेश दिया है. जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 594 मामले सामने आ चुके हैं.

मंगलवार को न्यायालय रहेगा बंद
30 जून को जनपद न्यायालय पूरी तरह से बंद रहने के संबंध में जनपद न्यायाधीश नीलकंठ सहाय ने आदेश दिया है. दरअसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बुलन्दशहर के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज एक अधिवक्ता की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. जिला जज के द्वारा लिखित पत्र जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि न्यायालय को 24 घंटे तक बंद रखकर सैनिटाइजेशन कराया जाए.

इन अस्पतालों में हो रहा इलाज
बुलंदशहर जिले में अभी कोरोना के 156 सक्रिय मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है. अब तक 418 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना के कुल 594 मामले सामने आ चुके हैं. बुलंदशहर जिले के सभी संक्रमितों का इलाज जिले के जे. पी. हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल, नोएडा के कोविड हॉस्पिटल, सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़, कोविड-19 हॉस्पिटल अलीगढ़ में उपचार किया जा रहा है.

20 लोगों की हो चुकी है मौत
फिलहाल पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि काफी संख्या में संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर भी भेजे जा रहे हैं. गौरतलब है कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 20 मौत भी हो चुकी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details