बुलंदशहर: सदर विधानसभा से विधायक वीरेंद्र सिरोही का सोमवार तड़के बीमारी के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी समय से इलाज करा रहे थे. करीब 74 वर्षीय वीरेंद्र सिरोही को लीवर में तकलीफ के चलते उनके परिजनों ने 8 फरवरी को दिल्ली के आइबीएलएस अस्पताल में भर्ती कराया था. उनके निधन से जनपद में शोक की लहर है.
बुलंदशहर की सदर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक वीरेंद्र सिरोही का निधन हो गया. वीरेंद्र सिरोही वर्तमान में विधानसभा में बीजेपी मुख्य सचेतक के पद पर थे. उन्हें फिर एक बार विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक कुछ दिन पूर्व ही चुना गया था. पूर्व में वह प्रदेश के राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं.
काफी समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी और उनका इलाज चल रहा था. दोपहर तक उनके पार्थिव शरीर को बुलंदशहर लाया गया.
शवयात्रा में सड़कों पर उमड़ा समर्थकों का हुजूम
सदर विधायक वीरेंद्र सिरोही के शव यात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने जहां उन्हें कंधा दिया. वहीं गन्ना मंत्री सुरेश राणा समेत और भी कई मंत्री उनकी शव यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान हजारों का हुजूम भी सड़कों पर उनकी शव यात्रा में उमड़ा, तो वहीं जगह-जगह लोगों ने अपने नेता को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.