बुलंदशहरः जनपद में संचालित कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति किए जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की. साथ ही जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इमलिया गांव में अंसारी एयर प्रोडक्ट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान प्लांट में लगे ऑक्सीजन टैंक में वर्तमान में उपलब्ध, ऑक्सीजन के स्टाॅक एवं अभी तक की गयी आपूर्ति के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल की. निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोविड अस्पताल में मांग के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई की जाए.
14 टन क्षमता का ऑक्सीजन टैंक प्लांट में स्थापित
ऑक्सीजन टैंक की क्षमता की जानकारी किए जाने पर बताया गया कि वर्तमान में 14 टन क्षमता का ऑक्सीजन टैंक प्लांट में स्थापित है. कोविड अस्पताल में निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु ऑक्सीजन मंगवाकर प्लांट में स्थापित ऑक्सीजन टैंक में संरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे किसी भी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर तत्काल ऑक्सीजन सप्लाई की जा सके. साथ ही कोविड अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन आपूर्ति, दवा, डॉक्टर की उपस्थिति आदि समस्त व्यववस्थाओं को सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिए गए.
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोविड से गंभीर रूप से ग्रसित व्यक्तियों को तत्काल कोविड अस्पताल में प्राथमिकता पर बैड उपलब्ध कराते हुए समुचित उपचार दिलाया जाए. इसके साथ ही कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर, दवा, डॉक्टर की उपलब्धता के साथ ही समुचित व्यववस्थाओं को सुनिश्चित रखा जाए. बैठक में सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर सहित कोविड अस्पताल के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे.
दो नए कोविड अस्पताल और बने, 1100 हुए कुल बेड
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने के साथ बेड की संख्या भी बढ़ा दी गई है. जनपद में अब सात अस्पतालों में कोरोना संक्रमित अपना उपचार करा सकेंगे. वहीं, जल्द कुछ अन्य अस्पतालों में भी कोविड-19 का उपचार किया जाएगा. नगर के राना अस्पताल में 60 बेड और मामन रोड पर बिल्लाह अस्पताल में 100 बेड पर कोविड मरीजों के लिए सुविधा शुरू कर दी गई. फिलहाल जनपद के सात अस्पतालों में अभी तक 1100 बेड की व्यवस्था है.