बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा हादसा हो गया. कुएं में उतरे तीन किसान बेहोश हो गए. ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों किसान कुएं में लगे ट्यूबवेल को ठीक करने के लिए उतरे थे. माना जा रहा है कि कुएं के अंदर जहरीली गैस के कारण तीनों की मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है.
मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के जाडौल गांव का है. शनिवार की सुबह तीन किसान हंसराज, अनिल व कैलाश खेत के कुएं में लगे ट्यूबवेल की मोटर को ठीक करने के लिए उतरे थे. तीनों अंदर काम ही कर रहे थे कि अचानक उनका दम घुटने लगा और सभी बेहोश हो गए. माना जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस होने और ऑक्सीजन की कमी के कारण से ऐसा हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.