बुलंदशहर: जिले के अनूपशहर स्थित बबस्टरगंज घाट के पास पिता के साथ टमाटर तोड़ने गया 3 साल का मासूम गंगा नदी में डूब गया. बच्चे के नदी में गिरने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस और पीएसी के गोताखोर का गंगा नदी में सर्च अभियान जारी है.
नाव से फिसलकर गंगा में गिरा 3 साल का मासूम, गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पिता के साथ खेत में टमाटर तोड़ने गया 3 साल का पैर नाव से नदीं में फिसल गया. देखते ही देखते वह गहरे पानी में समा गया. पुलिस और पीएसी के गोताखोरों की मदद से बच्चे की तालाश कर रही है.
बबस्टरगंज घाट के गंगा नदी में काफी देर से गोताखोर मासूम को ढूंढने में जुटे हुए हैं. घटना स्थल पर पुलिस की टीम भी मौजूद है. दरअसल, यह घटना उस वक्त का है जब 3 वर्षीय मासूम चंचल अपने पिता के साथ टमाटर की खेप लेने दूसरी तरफ गया हुआ था. इसी दौरान बबस्टरगंज घाट के सामने जब परिजन नाव में टमाटर रखने लगे, तभी बच्चे का पैर फिसल गया और देखते ही देखते वह नदी में डूब गया. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की टीम बच्चे की तलाश में जुट गई.
मामले को लेकर अनूपशहर एसएसआई पवन यादव ने बताया कि पीएसी के गोताखोर लगातार गंगा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं, फिलहाल बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है.