उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी लेने गई किशोरी के साथ की ऐसी हरकत, पुलिस ने आरोपियों को उठाया - बुलंदशहर में अपराध

बुलंदशहर में पुलिस ने नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में दो युवको को गिरफ्तार किया है. छेड़छाड़ से डरकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था.

etv bharat
छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने की थी जान देने की कोशिश.

By

Published : Nov 20, 2020, 5:20 PM IST

बुलंदशहर : जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों पर नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. छेड़छाड़ से भयभीत किशोरी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया था. फिलहाल किशोरी स्वस्थ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से शोहदों ने छेड़छाड़ कर दी. शोहदों से डरी किशोरी ने विशाख्त पदार्थ खा लिया. परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो किशोरी को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई

इस बीच ग़ुलावठी पुलिस को भी घटना की जानकारी हो गई. पुलिस ने हाल ही में जिले में हुई दो घटनाओं से सबक लेते हुए पीड़ित परिवार के द्वारा बताए गए छेड़छाड़ के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ग़ुलावठी कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने ईटीवी भारत को बताया कि घटना बीते दिन की है. कक्षा 9 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गांव के दो युवकों ने छेड़छाड़ की थी. किशोरी ने लोकलाज के कारण यह बात परिवार को नहीं बताई. परिजनों को इस बारे में चला तो उन्होंने थाने पर शिकायत की. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

आरोपियों में एक है दिव्यांग

वारदात के समय किशोरी घर के पास ही स्थित एक नल से पानी लेने गई थी. इस दौरान गांव के ही दिव्यांग युवक और उसके नाबालिग दोस्त ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी. आसपास के लोगों ने उनकी हरकत को देख लिया था. इससे पीड़िता ने घर पर आकर जहर खाकर जान देने की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details