उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: गंगा यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन, DM ने परखी व्यवस्था - bualndshahar hindi news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से 27 जनवरी को शुरू होने वाली गंगा यात्रा को लेकर बुलंदशहर के जिलाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. वहीं जिले की सीमा में पड़ने वाले प्रमुख घाटों पर सफाई की व्यावस्था समेत तमाम बुनियादी चीजों को दुरुस्त कराया जा रहा है.

etv bharat
गंगा यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन.

By

Published : Jan 18, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में गंगा यात्रा के स्वागत की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. डीएम समेत तमाम विभागों के अधिकारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. शुक्रवार को स्वयं डीएम कई आला अधिकारियों के साथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर सफाई के साथ अन्य अधूरी तैयारियों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया.

गंगा यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन.

28 को जिले में पहुंचेगी गंगा यात्रा
बिजनौर से 27 जनवरी को गंगा यात्रा की शुरुआत होगी. यह यात्रा बुलंदशहर में 28 जनवरी को पहुंचेगी, जिसमें केंद्र सरकार का प्रतिनिधिमंडल भी गंगा नदी यात्रा दल के साथ मौजूद रहेगा. इसलिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार खुद गंगा यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटे हैं. गंगा यात्रा जिले के अनूपशहर, राजघाट, नरोरा और मस्तराम घाट पर विश्राम करेगी और 29 जनवरी को अलीगढ़ के लिए रवाना हो जाएगी.

कमिश्नर ने तैयारियों को लेकर की बैठक
गंगा यात्रा को लेकर के डीएम रविन्द्र कुमार जिले के सभी विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. साथ ही सभी को यात्रा से जुड़ी तैयारियों का टास्क भी दे रहे हैं. हाल ही में मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम खुद गंगा यात्रा को लेकर हो रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए यहां पहुंचीं. उन्होंने जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ प्रदूषित पानी गंगा में न गिरने देने के लिए चेतावनी के साथ आदेश दिए.

मेरठ कमिश्नर अनिता सी मेश्राम ने गंगा यात्रा को लेकर साफ-सफाई और गंगा के तटीय गांवों में सरकारी योजनाओं को ठीक से क्रियान्वित करने के आदेश दिए हैं. वहीं डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को लेकर के सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने घाट की सफाई एवं गंगा यात्रा मार्ग पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी किया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details