बुलंदशहर : जिला पंचायत अध्यक्ष पद उपचुनाव में अब सिर्फ 3 प्रत्याशी मैदान में शेष रह गए हैं, पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रह चुके पति-पत्नी समेत कुल तीन प्रत्याशियों ने नाम वापिस ले लिया. 29 जुलाई को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा. इसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के चलते निवर्तमान अध्यक्ष को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी.
बुलंदशहर जिला पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव में मुकाबला हुआ त्रिकोणीय. मुकाबला हुआ त्रिकोणीय जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए गुरुवार नाम वापसी का दिन था. इस दौरान पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रहे आशा यादव और हरेंद्र यादव ने अपना पर्चा वापस ले लिया. इसके अलावा एक जिला पंचायत सदस्य ने नाम वापस ले लिया. बता दें कि आशा यादव बसपा सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं थीं. उनके पति हरेंद्र यादव भी सपा सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. इस बार दोनों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया था. इसके अलावा वार्ड 17 से जिला पंचायत सदस्य धर्म सिंह ने भी अपनी अध्यक्ष पद से दावेदारी छोड़ दी. अब 29 तारीख को होने वाले उपचुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य ओमवीर सिंह, महेंद्र सिंह और रेनू चौधरी चुनाव मैदान में हैं.
सुरक्षा के तमाम पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है. 29 जुलाई को अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी. जो भी सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करने यहां आएंगे, वे वैध प्रमाणपत्र व दस्तावेजों की चेकिंग के बाद ही कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश कर सकेंगे.
-रविंद्र कुमार, एडीएम प्रशासन