उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव: बुलंदशहर से BSP प्रत्याशी हाजी ने यूनुस किया नामांकन

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीएसपी प्रत्याशी हाजी यूनुस ने अपना पर्चा दाखिल किया. बुलंदशहर में अब तक 26 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है.

BSP प्रत्याशी ने उपचुनाव के लिए दाखिल किया पर्चा.
BSP प्रत्याशी ने उपचुनाव के लिए दाखिल किया पर्चा.

By

Published : Oct 12, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 8:03 PM IST

बुलंदशहर:यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए योद्धा अब मैदान पर उतरने लगे हैं. सोमवार को नामांकन के चौथे दिन बुलंदशहर की सदर सीट से बीएसपी प्रत्याशी हाजी यूनुस ने अपना पर्चा दाखिल किया. उधर, बुलंदशहर में अब तक 26 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है. जबकि अभी तक सिर्फ बसपा के कैंडिडेट ने ही अपना नामंकन पत्र दाखिल किया है. वहीं, बीजेपी ने अभी अपना उम्मीदवार भी मैदान में नहीं उतारा है.

उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर आगामी 3 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. बुलंदशहर की सदर विधानसभा सीट भी इनमें से एक है. सोमवार को बीएसपी के प्रत्याशी हाजी यूनुस ने तहसील में बनाए गए नामांकन कक्ष में पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान खास बात यह रही कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से सिर्फ दो लोगों को ही उम्मीदवार के साथ जाने की परमिशन थी.

जिले में प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. नॉमिनेशन फाइल करने के बाद बीएसपी कैंडिडेट हाजी यूनुस ने कहा कि उनके मरहूम भाई 10 साल तक बसपा से बुलंदशहर सदर सीट के विधायक रह चुके हैं और अब वो भी यहां बीएसपी का झंडा बुलंद करेंगे. हाजी युनूस भूतपूर्व विधायक हाजी अलीम के छोटे भाई हैं, जिनकी करीब डेढ़ साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बतौर रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सदर आशीष कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर में अभी तक 26 नॉमिनेशन पत्रों बिक्री हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जहां 14 नामांकन पत्र बीते शुक्रवार को 6 लोगों के द्वारा खरीदे गए थे, वहीं सोमवार को 12 नामांकन पत्र बिक्री हुए हैं.

Last Updated : Oct 12, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details