बुलंदशहर : कोतवाली देहात थाना इलाके में नशे में धुत एक युवक ने पत्नी और चचेरे भाई पर अवैध संबंधों के शक में गोली चला दी. चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध संबंधों के शक में पत्नी और भाई पर चलाई गोली, भाई की मौत - murder
बुलंदशहर में अवैध संबंधों के शक में नशे में धुत युवक ने अपने चचेरे भाई और पत्नी पर गोली चला दी. गोली लगने से भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हाथ में गोली लगने की वजह से पत्नी की हालत गंभीर है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
आरोपी पिछले काफी समय से पत्नी और चचेरे भाई के बीच अवैध संबंध का शक कर रहा था. इसी शक के चलते वह होली के दिन शराब के नशे में धुत होकर चचेरे भाई के घर पहुंचा और भाई के सीने में गोली दागकर उसे मौत के घाट उतार दिया. गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसी बीच आरोपी वहां से निकलकर अपने घर गया और पत्नी को भी गोली मारकर घायल कर दिया.
एसएसपी एन कोलांची का कहना है कि आरोपी ने शक के चलते अपने चचेरे भाई और पत्नी को गोली मार दी. इसमें भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल हत्या आरोपी अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से हत्या में प्रयोग तमंचा भी बरामद कर लिया है.