बुलंदशहर: जिले के थाना खुर्जा में बुधवार की रात भाई ने अपने बेटे और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही सगे भाई की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी. इस बारे में मृतका की पत्नी ने खुर्जा कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस विवेचना में जुट गई है और इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
बुलंदशहर: जमीन के विवाद में ईंट से कुचलकर भाई की हत्या - उत्तर प्रदेश क्राइम खबर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक भाई ने अपने भाई की ही जान ले ली. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है, पुलिस को जब इस बारे में सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
जमीनी विवाद में भाई की हत्या.
क्या है मामला
- मामला जिले के थाना खुर्जा के गांव मैना मौजपुर का है.
- मृतक जालिम सिंह अपने प्लाट पर अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ गया हुआ था.
- पहले से कुछ लोग और उसका भाई और भतीजा भी वहां मौजूद था.
- जमीन का कुछ आपसी विवाद काफी समय से दोनों भाइयों के बीच बना हुआ था.
- बुधवार को उसके आरोपी भाई की कहासुनी इसी को लेकर शुरू हुई और आरोपी भाई ने जालिम सिंह पर ईंट से ही हमला बोल दिया.
- जानकारी के मुताबिक जिस वक्त जालिम सिंह अपने प्लॉट पर पहुंचे उस वक्त पप्पू , विमलेश, भारत, पाल और एक अज्ञात व्यक्ति वहां पर थे.
- इस बारे में मृतक की पत्नी रेनू ने खुर्जा कोतवाली में तहरीर दी है.
- इस मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है, वहीं आरोपी की पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपियों के खिलाफ तहरीर ले ली गई है और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुकदमा पंजीकृत कर मृतक के आरोपी भाई की पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-राघवेंद्र मिश्रा, सीओ, खुर्जा
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST