बुलंदशहर:जिले में बुधवार को घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. मृतक युवक सेना में था. वर्तमान में जम्मू डिवीजन में उसकी तैनाती थी. 5 जून को छुट्टी लेकर घर आया था. हत्यारोपी के खिलाफ पिता ने तहरीर दी. मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
बुधवार को घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और घर से फरार हो गया. दोनों भाइयों के बीच काफी समय से घरेलू विवाद के चलते मतभेद था. आज सुबह किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया.
मामला इतना बढ़ गया कि छोटे भाई मोहन ने बड़े भाई जितेंद्र को गोली मार दी. घायल को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक जितेंद्र जम्मू डिवीजन में तैनात था, जबकि आरोपी मोहन भी बर्खास्त सिपाही बताया जा रहा है.
दोनों भाइयों में किसी बात पर मतभेद हुआ और गुस्से में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई का हत्या कर दी. हत्यारोपी के खिलाफ पिता ने तहरीर दी है. मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-अतुल चौबे, सीओ