उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Mar 1, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: एनजीटी के आदेशों की उड़ी धज्जियां, खुलेआम चल रहे ईंट भट्ठे

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में प्रदूषण के कहर को देखते हुए एनजीटी ने ईंट भट्ठों को चलाने के लिए मना किया था. बावजूद इसके खुलेआम ईंट भट्ठों की चिमनियां धुआं फेंक रही हैं.

etv bharat
खुलेआम चल रहे ईंट भट्ठे.

बुलंदशहर: एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यहां ईंट भट्ठों को अगले आदेश तक चलाने की मनाही है. बावजूद इसके खुलेआम ईंट भट्ठों की चिमनियों से धुआं निकल रहा है.

खुलेआम चल रहे ईंट भट्ठे.

खुलेआम चल रहे ईंट भट्ठे
एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुसार बुलंदशहर समेत समस्त एनसीआर क्षेत्र में दीपावली के बाद से सभी ईंट भट्ठे पूरी तरह से बंद हैं. देखा जाए तो जिले के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां ईट भट्ठों की चिमनियां धुआं फेंक रही हैं और अधिकारी पूरी तरह से मौन धारण किए हुए हैं.

प्रदूषण का कहर बरकरार
एनजीटी के अनुसार 5 मार्च तक कोई भट्ठा नहीं चलेगा. 5 मार्च को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में तय होगा कि आगे क्या होगा. हालांकि, दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो दीपावली के बाद से अभी तक भी बुलंदशहर में प्रदूषण का कहर बरकरार है. इस बाबत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी गोविंद शंकर श्रीवास्तव का कहना है कि इस तरह से संचालित भट्ठों पर समय समय पर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली हिंसा को लेकर बुलंदशहर में अलर्ट

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details