बुलंदशहर: पिछले दिनों लद्दाख में पेट्रोलिंग के दौरान बुलंदशहर के भटौना गांव के मूल निवासी सेना के जवान तरुण तेवतिया का निधन हो गया था. गुरुवार को उनकी अस्थियों को लेकर सेना के जवान और परिवार के कुछ लोग गांव पहुंचेंगे. दरअसल तरुण तेवतिया लद्दाख में चीन बॉर्डर पर कुछ दिन पूर्व ही तैनात हुए थे.
बुलंदशहर: सेना के जवान तरुण की अस्थियां पहुंचेंगी पैतृक गांव - गुलावठी थाना क्षेत्र
लद्दाख में तैनाती के दौरान पिछले दिनों भारतीय सेना के जवान तरुण की मौत हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार लद्दाख में ही कर दिया गया था. हालांकि, वे बुलंदशहर के रहने वाले थे. गुरुवार को उनकी अस्थियां और कलश उनके पैतृक गांव पहुंचेंगी.
गुलावठी थाना क्षेत्र के भटौना निवासी सेना के जवान तरुण तेवतिया की अस्थियां गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेंगी. सेना के अफसरों द्वारा पहले दी गई जानकारी में बताया गया कि मौत हार्टअटैक से हुई है. वहीं बीते सोमवार को परिजनों को फोन पर बताया कि जवान कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आया था. इस कारण अंतिम संस्कार लद्दाख में ही किया गया.
गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव भटौना निवासी 30 वर्षीय तरुण भारतीय सेना में सैनिक के तौर पर भर्ती हुए थे. भाई धर्मेंद्र और चाचा संजय तेवतिया ने बताया कि उनकी वर्तमान तैनाती लद्दाख में चीन बॉर्डर पर थी. बीते रविवार को उनके पास सेना के कमांडर का फोन आया था. उन्होंने बताया कि तरुण की मौत हार्टअटैक से हुई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को कमांडर की ओर से फिर फोन आया था. फोन पर बताया गया कि पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार लद्दाख में ही किया जाएगा. तरुण की शादी 5 साल पहले हुई थी. उनकी डेढ़ वर्ष की बेटी भी है. गुरुवार को उनकी अस्थियां उनके पैतृक गांव पहुंचेंगी.