बुलंदशहर: बुलंदशहर के सिकंदराबाद में दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां औद्योगिक क्षेत्र स्थित जी 5 फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई व घटनास्थल पर पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बॉयलर फटने से हुए धमाके की आवाज करीब पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी. बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेंट फैक्ट्री जय बाबा इंडस्ट्रीज में शनिवार दोपहर के दौरान धमाके के साथ बॉयलर फट गया. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे दो श्रमिकों की झुलसने व मलबे में दबने से मौत हो गई. साथ ही हादसे में मरे दोनों श्रमिकों के शव की शिनाख्त कर उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.
चश्मदीदों ने बताया कि प्लाट संख्या आर 24 जय बाबा इंडस्ट्रीज में प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी करीब 20 श्रमिक काम कर रहे थे. बॉयलर में पानी खौलाकर प्रेशर बनाया जा रहा था. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक बॉयलर फट गया. बॉयलर फटने से हुए तेज धमाके से फैक्ट्री व उसके आसपास अफरा-तफरी मच गई. आवाज सुनकर लोग फैक्ट्री की ओर दौड़े. वहीं, धमाके से टीन शेड की छत और दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि, वहां काम कर रहे कई श्रमिक किसी तरह से जान बचाकर भाग निकले. लेकिन दो की झुलसने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - देवर के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा तो पति ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट