उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां काली की शोभायात्रा से लापता दो चचेरे भाइयों के मिले धड़, सिर का नहीं चल सका पता - बुलंदशहर की खबरें

बुलंदशहर में मां काली की शोभायात्रा (Maa Kali procession) के दौरान लापता हुए दो चचेरे भाईयों के धड़ों को पुलिस ने बरामद किया है. दोनों के सिरों की तलाश जारी है.

etv bharat
सलेमपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 4, 2022, 7:08 PM IST

बुलंदशहर:सलेमपुर थाना क्षेत्र (salempur police station) में शनिवार मां काली की शोभा यात्रा (Maa Kali procession) के दौरान दो चचेरे भाई लापता हो गए थे. वहीं, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मंगलवार को उनके धड़ों को जनपद संभल क्षेत्र से बरामद किया है.एसएसपी श्लोक कुमार (SSP Shlok Kumar)ने बताया कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इन्हीं के आधार पर दोनों लापता युवकों के धड़ों को बरामद कर लिया है, जबकि उनके सिरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

एसएसपी श्लोक कुमार

एसएसपी के मुताबिक, 2 अक्टूबर को सलेमपुर के कैलावन गांव (Callavan Village) निवासी नरेश ने तहरीर देकर बताया था कि उसका पुत्र भूपेंद्र कुमार(20) और भतीजा जगदीश(18) शनिवार रात मां काली की झांकी देख रहे थे और वहीं से लापता हो गए. पुलिस ने दोनों युवकों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. वहीं, मंगलवार को जनपद संभल क्षेत्र में दोनों युवकों के धड़ बरामद कर लिए. पुलिस के साथ पीड़ित परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शवों की शिनाख्त दोनों लापता युवकों के रूप में कर ली है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते दोनों युवकों की हत्या को अंजाम दिया गया है.

पढ़ेंः शक ने प्यार में डाली दरार तो प्रेमी ने बोलेरो से कुचलकर कर दी प्रेमिका की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details