उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका - बुलंदशहर का समाचार

बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली इलाके में एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गयी. मामला राधा कृष्ण कुंज का है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका

By

Published : Mar 19, 2021, 3:28 PM IST

बुलंदशहरः आज सुबह सिंकदराबाद कोतवाली इलाके में एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गयी. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि हत्या ईंट से कूच-कूचकर की गयी है. मामला राधा कृष्ण कुंज का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हत्या से फैली सनसनी

आपको बता दें कि सिंकदराबाद कोतवाली इलाके के राधाकृष्ण कुंज में स्थित निर्माणाधीन मकान में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. युवक की ईंट से कूचलकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी, सीओ समेत भारी पुलिसफोर्स मौके पर पहुंचा, और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. निर्मम हत्या होने की वजह से मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि पुलिस मृतक की शिनाख्त और हत्या की वजह तलाशनमें में जुट गयी है.

एसपी सिटी एसएन तिवारी ने बताया कि देखने से लग रहा है कि ईंट से कूच-कूचकर हत्या की गयी है. फॉरेंसिक टीम घटना स्थल से नमूने को जमा कर ली है. जबकि मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस बहुत जल्द मृतक की शिनाख्त कर हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details