उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: मक्का की खरीद न होने से गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - बुलंदशहर में मक्का क्रय केंद्र स्थापित की मांग

यूपी के बुलंदशहर में सरकारी क्रय केंद्रों पर मक्का की खरीद नहीं होने और उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिलने से भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष है. गुरुवार को गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने मक्का को स्टेट हाईवे पर फेंक कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

bku workers protested
भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष

By

Published : Jun 25, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले में गुरुवार को मक्का की खरीद न होने से गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. किसानों का आरोप है सरकारी क्रय केंद्र न खुलने से मंडियों में बिचौलिए 700-800 रुपये कुंतल के हिसाब से मक्के की खरीद कर रहे हैं, जबकि मक्का का समर्थन मूल्य 1850 रुपये प्रति कुंतल है.

सरकार से क्रय केंद्र स्थापित करने की मांग
जिले के स्याना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे पर मक्का फैलाकर भाकियू कार्यकर्ताओं के बैनर तले किसानों ने अपना रोष जताया है. इसके साथ ही मक्का की खरीद के लिए क्रय केंद्रों की स्थापना की मांग की गई. जिले में मक्का की खरीद के लिए एक भी केंद्र नहीं खोला गया है, इसलिए किसानों में खासा रोष है. भाकियू कार्यकर्ताओं ने मक्का अनाज मंडियों में औने-पौने दामों में बिक्री करने की बात कहकर प्रशासन से जल्द क्रय केंद्र स्थापित करने की मांग की. इस मौके किसान नेताओं ने सड़क पर ही मक्का के बोरे को पलट दिया.

भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
किसानों का कहना है कि सरकार ने मक्का का समर्थन मूल्य 1800 रुपये प्रति कुंतल तय किया है. वहीं अनाज मंडियों में मक्का की कीमत 700-800 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से मिल रहा है. इससे किसानों को उसकी लागत के बराबर मूल्य नहीं मिल पा रहा है. इससे नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने स्टेट हाइवे पर मक्का फेंक कर विरोध दर्ज कराया है. भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसानों की मक्का की उपज को मंडियों में बिचौलिए कौड़ियों के भाव में खरीद रहे हैं.

उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
इस मौके पर भाकियू के मंडल अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने किसान की परेशानी भी बताई. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर में एक भी सरकारी केंद्र नहीं खोला गया है. इससे किसान समर्थन मूल्य 1850 रुपये के बजाय 700-800 रुपये कुंतल के हिसाब से बेचने को मजबूर हैं. इस मौके पर गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है. साथ ही मांग की है कि जल्द ही सरकार मक्का खरीद के लिए क्रय केंद्रों की स्थापना कराए. कार्यकर्ताओं ने अल्टीमेटम दिया कि अगर जल्द ही इस बारे में विचार नहीं किया गया तो भाकियू कार्यकर्ता प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details