बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डिबाई तहसील के नरोरा स्थित एनएच 509 पर बने टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने करीब 1 घंटे तक टोल को भी फ्री किए रखा. गुस्साए किसान नेताओं का आरोप है कि स्थानीय किसानों को टोलकर्मियों के द्वारा परेशान किया जाता है. स्थानीय प्रशासन के दखल के बाद भाकियू कार्यकर्ता शान्त हुए.
किसानों ने लगाया मारपीट का आरोप
बुलंदशहर जिले के एनएच 509 स्थित नरौरा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता और किसानों ने मिलकर टोल प्लाजा के मैनेजर को काफी देर हाईवे पर बैठकर बंधक बनाए रखा. किसानों का आरोप है कि टोल प्लाजा पर किसानों से टोल टैक्स वसूली के साथ-साथ उनसे मारपीट और अभद्रता भी की जा रही है. बता दें कि टोल पर किसानों के धरने के दौरान टोल प्लाजा फ्री रहा, इसके बाद भाकियू कार्यकर्ता और किसानों ने टोल प्लाजा मैनेजर को अल्टीमेटम देते हुए ज्ञापन दिया.