उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: भाकियू कार्यकर्ताओं ने जाम किया टोल प्लाजा - भाकियू कार्यकर्ताओं ने जाम किया टोल प्लाजा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एनएच 509 पर बने टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता और किसानों ने मिलकर टोल प्लाजा के मैनेजर को काफी देर हाईवे पर बैठकर बंधक बनाए रखा. स्थानीय प्रशासन के दखल के बाद भाकियू कार्यकर्ता शान्त हुए.

भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन.
भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन.

By

Published : Sep 12, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डिबाई तहसील के नरोरा स्थित एनएच 509 पर बने टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने करीब 1 घंटे तक टोल को भी फ्री किए रखा. गुस्साए किसान नेताओं का आरोप है कि स्थानीय किसानों को टोलकर्मियों के द्वारा परेशान किया जाता है. स्थानीय प्रशासन के दखल के बाद भाकियू कार्यकर्ता शान्त हुए.

किसानों ने लगाया मारपीट का आरोप
बुलंदशहर जिले के एनएच 509 स्थित नरौरा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता और किसानों ने मिलकर टोल प्लाजा के मैनेजर को काफी देर हाईवे पर बैठकर बंधक बनाए रखा. किसानों का आरोप है कि टोल प्लाजा पर किसानों से टोल टैक्स वसूली के साथ-साथ उनसे मारपीट और अभद्रता भी की जा रही है. बता दें कि टोल पर किसानों के धरने के दौरान टोल प्लाजा फ्री रहा, इसके बाद भाकियू कार्यकर्ता और किसानों ने टोल प्लाजा मैनेजर को अल्टीमेटम देते हुए ज्ञापन दिया.

किसानों ने दिया उत्पीड़न बंद करने की चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने टोलकर्मियों पर आरोप लगाया कि स्थानीय किसानों को परेशान किया जाता है. गुस्साए यूनियन के नेताओं का कहना है कि अगर स्थानीय किसानों का टोल प्लाजा पर उत्पीड़न बन्द नहीं हुआ तो संगठन उग्र आंदोलन की रूपरेखा बनाकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा. यूनियन कार्यकर्ताओं ने किसानों के उत्पीड़न को बंद करने की चेतावनी दी है. मालूम हो कि भाकियू कार्यकर्ता स्थानीय किसानों संग करीब एक घण्टे तक टोल प्लाजा पर जमे रहे और नारेबाजी करते रहे.


इस मौके पर टोल प्लाजा के मैनेजर ने NHAI का हवाला देते हुए बताया कि जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उसी के मुताबिक टोलकर्मी कार्य करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर किसी भी तरह की बदसलूकी किसान के साथ नहीं की जाती है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details