बुलंदशहर: टिड्डियों के प्रकोप से बचने के लिए बुलंदशहर में अब भारतीय किसान यूनियन आगे आया है. जिले के स्याना तहसील क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने टिड्डियों के यहां पहुंचने की स्थिति में 12 से ज्यादा टैंकर और स्प्रे मशीनों की व्यवस्था कराया. इतना ही नहीं किसान यूनियन के द्वारा एसडीएम की मौजूदगी में टिड्डियों को नष्ट करने और उनसे निपटने के लिए अभ्यास भी किया गया.
जिले के स्याना क्षेत्र में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के स्थानीय कार्यकर्ताओं और प्रशासन ने संयुक्त रूप से टिड्डी नियंत्रण अभ्यास किया. इसके लिए बाकायदा क्षेत्र के पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान में किसान अपने ट्रैक्टर और टैंकरों को लेकर पहुंचे. उनमें पानी भरकर टिड्डी दल से खेती बाड़ी को बचाने के उद्देश्य से मॉकड्रिल किया गया.
इस दौरान भाकियू नेताओं ने एक पत्र भी स्थानीय स्याना एसडीएम को सौंपा, जिसमें उन्होंने टिड्डियों के हमले के समय प्रशासन का पूर्ण रूप से सह्ययोग करने की इच्छा जताई. इस दौरान विशेषज्ञों ने किसानों को टिड्डी नियंत्रण की बारीकियों को समझाया.