उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी को बताया भष्मासुर, गठबंधन की तुलना सांप-नेवले से की

बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन को सांप-नेवले का खेल बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि ये गठबंधन चुनाव के बाद खत्म हो जाएगा और वही हुआ भी. साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी की तुलना भष्मासुर से की.

विनीत अग्रवाल ने ममता बनर्जी को बताया भष्मासुर.

By

Published : Jun 5, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है. विनीत अग्रवाल ने सपा-बसपा के प्रमुखों पर जमकर तंज कसा. गठबंधन के टूटने पर तंज कसते हुए उन्होंने इसे सांप और नेवले की दोस्ती करार दिया. उन्होंने कहा कि सांप और नेवले की दोस्ती बहुत दिन तक नहीं चलती. साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी को भष्मासुर भी बता डाला.

विनीत अग्रवाल ने ममता बनर्जी को बताया भष्मासुर.

सपा-बसपा गठबंधन को बताया सांप-नेवले की दोस्ती

  • भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने व्यापारी नेताओं के साथ मीटिंग में गठबंधन पर जमकर तंज कसा.
  • उन्होंने कहा कि सांप और नेवले का गठबंधन ज्यादा दिन चल नहीं सकता था और यही हुआ.
  • देश के पीएम मोदी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह गठबन्धन चुनाव बाद टूट जाएगा और वही हुआ.
  • राम मंदिर अवश्य बनेगा और अगर राम मंदिर हिंदुस्तान में नहीं बनेगा तो आखिर कहां बनेगा.

ममता बनर्जी को बताया भष्मासुर

  • ममता बनर्जी भस्मासुर हैं और बंगाल की जनता ने बीजेपी को जिस तरह से इस बार बढ़त दी है, इससे कहीं न कहीं अब भस्मासुर का खात्मा होता दिख रहा है.
  • बीजेपी नेता ने अपने बयान में कहा कि राय का विरोध करने वाली पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से वहां के व्यापारी भी त्रस्त हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details