उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Oct 13, 2019, 3:08 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पुलिस पर BJP कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भाजपा कार्यकर्ता ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगया है. पीड़ित कार्यकर्ता का कहना है कि अमानवीय ढंग से पुलिस ने उसकी पिटाई की.

पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता का आरोप.

बुलंदशहर: जिले में पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है. पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ता ने अगौता थाना के इंस्पेक्टर और कई पुलिसकर्मियों पर अमानवीय ढंग से पिटाई करने का आरोप लगाया है. स्याना के विधायक ने जिला अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित का हाल जाना.

पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता का आरोप.
  • थाना अगौता क्षेत्र के तेजगढ़ी गांव के रहने वाला लक्ष्मी प्रताप सिरोही भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है.
  • पीड़ित का आरोप है कि उसे इंस्पेक्टर व कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे घर से उठा ले गए.
  • थाने में पुलिस ने उसके साथ निर्ममता से थर्ड डिग्री दी.
  • भाजपा विधायक देवेंद्र लोधी जिला हॉस्पिटल पहुंचकर पीड़ित का हाल जाना.

ये भी पढ़ें-बुलंदशहर में सिक्किम के राज्यपाल ने प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की दी हिदायत

इस मुद्दे को लखनऊ में उठाएंगे. एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि वह इसमें जांच कराएंगे और जो भी उचित कार्रवाई होगी. वह दोषियों के खिलाफ की जाएगी.
-देवेंद्र लोधी, एमएलए, स्याना

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details