बुलंदशहर: जिले में पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है. पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ता ने अगौता थाना के इंस्पेक्टर और कई पुलिसकर्मियों पर अमानवीय ढंग से पिटाई करने का आरोप लगाया है. स्याना के विधायक ने जिला अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित का हाल जाना.
- थाना अगौता क्षेत्र के तेजगढ़ी गांव के रहने वाला लक्ष्मी प्रताप सिरोही भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है.
- पीड़ित का आरोप है कि उसे इंस्पेक्टर व कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे घर से उठा ले गए.
- थाने में पुलिस ने उसके साथ निर्ममता से थर्ड डिग्री दी.
- भाजपा विधायक देवेंद्र लोधी जिला हॉस्पिटल पहुंचकर पीड़ित का हाल जाना.