बुलंदशहर: 17 सितम्बर को पीएम मोदी का जन्मदिन है. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सेवा सप्ताह मनाएगी. बुलंदशहर जिले में भी 14 सितंबर से 20 सितंबर तक पार्टी के नेता और चुने हुए जनप्रतिनिधि हर दिन अलग-अलग ढंग से सेवा कार्य करेंगे. इस 70वें जन्मदिन के दौरान पार्टी कार्यकर्ता विभिन्न योजनाओं से संबंधित 70 लोगों के लिए सेवा कार्य करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन 17 सितंबर को है. इस बार कोरोना काल के मद्देनजर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक अलग ढंग से मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बारे में शीर्ष नेतृत्व के द्वारा देशभर में 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक हर दिन अलग-अलग कार्यक्रमों की रूपरेखा भेज दी गई है. इस बारे में बीजेपी बुलंदशहर जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने बताया कि पीएम के जन्मदिन को मनाने के लिए जिले के कार्यकर्ता उत्साहित हैं.